Crime : एटीएम लूटने के इरादे से हरियाणा से कोटद्वार पहुंचे दो संदिग्ध, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरियाणा से एटीएम लूटने के इरादे से कोटद्वार पहुंचे दो संदिग्धों को पुलिस ने देवीरोड से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा और एटीएम काटने के औजार बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी कार सीज की है।

एएसपी शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि देवीरोड के गौनियाल मार्केट में बीच रास्ते में एक संदिग्ध कार खड़ी होने की सूचना मिली। कोतवाल विजय सिंह व वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से कार के संबंध में पूछताछ की। लोगों ने बताया कि यहां एक महिला किराये पर रहती है। उसके कमरे में दो संदिग्ध व्यक्ति रात से रुके हुए हैं। उन्होंने ही कार गली में खड़ी की। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।

आरोपियों की पहचान निसार खान निवासी गांव गोपुर, जिला पलवल हरियाणा और साद मोहम्मद निवासी रायपुर हरियाणा के तौर पर हुई। आरोपियों के कब्जे से एक चाकू, 315 बोर का तमंचा, एक कारतूस, पांच लीटर का ऑक्सीजन सिलेंडर, एक पेचकश, एक गैस कटर, प्लास्टिक पाइप, पलासनुमा चाभी बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यहां रात में एटीएम मशीन लूटने के इरादे से आए थे। पुलिस दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *