
रायवाला सैनिक छावनी में रहने वाले एक सूबेदार साइबर ठग का शिकार हो गया। साइबर ठगों ने सूबेदार के खाते से एक लाख, चार हजार 612 रुपये उड़ा दिए। साइबर ठगी का शिकार हुए सूबेदार ने थाना रायवाला में तहरीर देकर इस ओर कार्रवाई की मांग की है।
थाना रायवाला प्रभारी भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि सूबेदार विजेंद्र कुमार ने थाना रायवाला में तहरीर देते हुए बताया कि बीते 26 नवंबर को उनके मोबाइल फोन पर जिओ कंपनी की तरफ से फोन आया, जिसमें नंबर की जांच करवाने के लिए एक मेसेज भेजा गया। जैसे ही सूबेदार ने उस नंबर पर कॉल की तो उन्हें दस रुपये का रिचार्ज करने के लिए बताया गया। जैसे ही उन्होंने रिचार्ज के लिए अपना एटीएम नंबर व सीवीवी नंबर टाइप किया तो उनके खाते से एक लाख चार हजार 612 रुपये निकलने का संदेश आ गया। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ ठगी करने का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।