Gujrat Election : गुजरात चुनाव के पहले चरण में कम मतदान की वजह से भाजपा, कांग्रेस और आप तीनों चिंतित, भाजपा ने दूसरे चरण के लिए झोंकी ताकत

गुजरात चुनाव के पहले चरण में कम मतदान की वजह से भाजपा, कांग्रेस और आप तीनों चिंतित हैं। हालांकि, तीनों का दावा है कि वे सरकार बनाने जा रहे हैं। बहरहाल, 93 सीटों पर पांच दिसंबर को होने वाले मतदान से पहले भाजपा ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। बृहस्पतिवार और शुक्रवार को पीएम मोदी ने मैराथन रोड शो किए। मोदी ने शुक्रवार को भी कनकराज, पाटन, सोजित्रा और अहमदाबाद में चार चुनावी जनसभाएं कीं। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बेचराजी, विजापुर और गांधीनगर दक्षिण में चुनाव रैलियां की और वडोदरा में रोड शो किया।

आप दूसरे चरण में प्रचार के मोर्चे पर पिछड़ती दिख रही
चुनाव के शुरुआती दौर में सबसे ज्यादा उत्साहित दिख रही आप दूसरे चरण में प्रचार के मोर्चे पर पिछड़ती दिख रही है। काफी हद तक इसके पीछे कम मतदान का मनोवैज्ञानिक दबाव भी है। माना यही जाता है कि कम मतदान का लाभ सत्ताधारी दल को ही होता है। लेकिन भाजपा को चिंता है कि कहीं कम मतदान और मतों के तीन दलों में बंटने से उसका खेल न बिगड़ जाए।

वहीं, कांग्रेस के प्रचार अभियान को देखकर लगता है कि उनका मकसद चुनाव जीतना नहीं, बस लड़ते हुए दिखना है। गुजरात में कांग्रेस के चुनाव प्रचार का दारोमदार मोटे तौर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कुछ स्थानीय नेताओं पर है। जबकि, भाजपा और आप का राष्ट्रीय नेतृत्व पूरी ताकत से प्रचार में जुटा है। अब दूसरे चरण के मतदान को देखते हुए शुक्रवार को अशोक गहलोत और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भिलोदा और गांधीनगर दक्षिण में रैलियां कीं।

भ्रष्टाचार मिटाया, इसी कारण गालियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस केवल ‘अटकाने, लटकाने और भटकाने’ में विश्वास करती है और कहा कि देश में गरीबों को लूटने वाले अब भ्रष्टाचार को समाप्त करने लिए उन्हें गालियां दे रहे हैं। मोदी बनासकांठा जिले के कांकरेज गांव में शुक्रवार को एक रैली में यह आरोप भी लगाया कि पिछली कांग्रेस सरकारों ने नर्मदा नदी के पानी को गुजरात के सूखे क्षेत्रों में लाने में कभी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई क्योंकि पार्टी केवल उन कामों को करने में रुचि रखती है, जहां भ्रष्टाचार में लिप्त होने की गुंजाइश है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर सरदार सरोवर बांध के निर्माण को रोकने की कोशिश करने का आरोप लगाया। रैली से पहले मोदी कांकरेज में औघड़नाथ मंदिर गए और पूजा-अर्चना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464