
पुलिस ने जीरा के मेडिकल स्टोर मालिक से फिरौती वसूलने वाले गैंगस्टर अर्श डल्ला के चार साथियों को तीन लाख रुपये समेत दबोचा है। इनके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, तीन कारतूस व कार भी मिली है। थाना महिणा पुलिस ने मंगलवार को छह गैंगस्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
गैंगस्टर अर्श डल्ला व मनप्रीत मनीला (विदेश) में रहते हैं। वहीं से फिरौती के लिए लोगों को व्हाट्सएप कॉल कर धमकी देते हैं। गिरफ्तार चारों बदमाश उनके कहने पर लोगों से फिरौती वसूलते थे। पुलिस के मुताबिक फिरोजपुर और मोगा के गैंगस्टर लोगों को फिरौती के लिए धमका रहे थे।
मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला, मनप्रीत सिंह उर्फ पीड़ा निवासी बूइयां जिला फिरोजपुर, बलविंदर सिंह उर्फ लभा निवासी लल्ले जिला फिरोजपुर, गुरजंट सिंह निवासी तलवंडी भाई, गुरलाल सिंह निवासी फेरोके जिला फिरोजपुर व कमरदीप सिंह निवासी आईटीआई चौक बरनाला ने गिरोह बनाया है।
ये लोग फिरौती वसूलते हैं। बलविंदर, गुरजंट, गुरलाल व कमरदीप ने जीरा के मेडिकल स्टोर मालिक वरिंदर ग्रोवर से चार लाख 20 हजार रुपये वसूले हैं। ये चारों कार में बरनाला-मोगा के रास्ते जालंधर की तरफ जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर इन्हें दबोच लिया।