
कानपुर नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। पांच निकाय क्षेत्रों में करीब 22 लाख 88 हजार 412 मतदाता इस बार 110 पार्षद, महापौर और 4 पालिका अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। इसमें से करीब 6 लाख युवा मतदाता हैं। वहीं 10 लाख 67 हजार महिला मतदाता हैं।
अतिरिक्त पुलिस बल होगा तैनात
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने 146 मतदान केंद्रों को संवेदनशील, 154 अति संवेदनशील और 56 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी में रखा है। कुल 356 मतदान केंद्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। जिले में 562 मतदान केंद्र और 1834 बूथ हैं।
सुरक्षा का खाका किया गया तैयार
चुनाव को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष कराए जाने को लेकर प्रशासन ने खाका तैयार कर लिया है। अराजक तत्वों की लिस्ट बनाई जा रही है। प्रशासन ने सभी 110 वार्डों में मतदान केंद्रों की सूची तैयार करने के बाद अब संवेदनशील, अति संवेदनशील और अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्र तय कर दिए हैं। इनमें से 206 सामान्य मतदान केंद्र हैं।