Elon Musk: एलन मस्क ढूंढ रहे ट्विटर का नया सीईओ! पॉलिसी पोल में अब ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स ही कर सकेंगे वोट

अरबपति एलन मस्क सक्रिय रूप से ट्विटर इंक (Twitter Inc) के लिए एक नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) की तलाश कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से मंगलवार को यह जानकारी सामने आई है। 44 अरब अमेरिकी डॉलर में ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने अक्तूबर के अंत में भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को हटाकर इसके सीईओ के रूप में पदभार संभाला था। हालांकि नए सीईओ की खोज को लेकर ट्विटर की ओर से अभी कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

मस्क ने पोल कर पूछा था सवाल 
रविवार को उन्होंने ट्विटर यूजर्स के बीच एक पोल आयोजित कर पूछा था कि क्या उन्हें इस कंपनी के प्रमुख पद से हट जाना चाहिए। मतदान में लगभग साढ़े 1.75 करोड़ लोगों से अधिक लोगों ने भाग लिया। उनमें से 57.5 फीसदी लोगों ने राय जताई कि मस्क को हट जाना चाहिए। जबकि 42.5 लोगों ने मस्क के नहीं हटने के पक्ष में वोट किया। सर्वे के लिए मतदान रविवार शाम को शुरू हुआ था और सोमवार सुबह समाप्त हुआ था। मस्क ने वादा किया था कि पोल का जो भी रिजल्ट आएगा, वे उसका पालन करेंगे।

इससे पहले 17 नवंबर को मस्क ने कहा था कि ट्विटर खरीदने के बाद उन्हें कंपनी में बड़े बदलाव करने के लिए अपना काफी समय देना पड़ रहा है। इसमें उलझने के कारण मस्क अपनी पुरानी कंपनी टेस्ला को कम समय दे पा रहे हैं। ट्विटर को ज्यादा समय देने के कारण टेस्ला के निवेशकों की चिंता बढ़ गई है। मस्क ने ट्विटर में एक बोर्ड का गठन करने का भी इरादा व्यक्त किया थ। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि इसके बाद उन्हें इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर कम समय खर्च करना पड़ेगा। दरअसल, ट्विटर पर मस्क के ज्यादा ध्यान देने के बाद टेस्ला के निवेशक काफी भ्रमित हो गए हैं। इसलिए निवेशकों की चिंता को दूर करने के लिए मस्क इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए नए लीडर की तलाश कर रहे हैं।

ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स ही पोल के लिए कर सकेंगे वोट
ट्विटर के सीईओ पद से हटाने का समर्थन करने वाले पोल के बाद एलन मस्क ने मंगलवार को कहा कि अब केवल ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स ही उनके पोल के लिए वोट कर सकेंगे। मस्क की ओर से सोमवार को जारी किए गए एक पोल में 57.5 प्रतिशत लोगों ने उन्हें ट्विटर के सीईओ पद से हटने की बात कही थी। दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने कहा था कि नीति संबंधी पोल में केवल ब्लू सब्सक्राइबर्स को वोट देने की अनुमति होनी चाहिए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने लिखा, ‘यह अच्छा प्वाइंट है। ट्विटर इस संबंध में बदलाव करेगा। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह बदलाव कब प्रभावी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471