
पंजाब में बढ़ रहे नशाखोरी के खिलाफ युवाओं को जागरुक करने के मकसद से भारतीय जनंता पार्टी इस साल मार्च से जागृति लहर शुरू करने जा रही है। इस यात्रा का मुख्य मकसद शहरों के साथ-साथ भाजपा का ग्रामीण इलाकों में भी पहुंचना है, ताकि लोगों के बीच भाजपा अपनी छाप छोड़ सके।
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 का लक्ष्य अभी से लेकर चल रही है। कोशिश है कि पंजाब की 13 सीटों पर भाजपा अपनी छाप छोड़ सके और अधिकतम सीटों पर जीत दर्ज कर सके। लेकिन भाजपा के इस पूरे प्रयास के बीच पंजाब का ग्रामीण इलाका सबसे अधिक चुनौती भरा है। ऐसे में भाजपा ने पंजाब की सबसे बड़ी चुनौती नशे को लेकर अभियान शुरू करने का ऐलान कर दिया है।
हर हलके में 18 दिन रुकेगी यात्रा
भाजपा अपनी इस यात्रा को कुछ इस तरह से प्लान कर रही है कि पूरे पंजाब की 13 सीटों पर पार्टी पदाधिकारी भ्रमण कर सके। प्लानिंग के अनुसार मार्च 2023 से शुरू हो रही यह यात्रा 13 सीटों तक पहुंचेगी और हर लोकसभा हलके में 18 दिन लगाएगी।
खास बात है कि भाजपा शहरों के साथ-साथ ग्रामीण एरिया में अधिक समय बिताएगी। ताकि वहां की जनता का विश्वास हासिल कर सके। नशे के खिलाफ जंग का ऐलान करके अभी तक कांग्रेस और अब आम आदमी पार्टी पंजाब से वोट मांगती आयी है।