
मध्यप्रदेश के ज्यादातर शहरों में बारिश का दौर आज भी जारी है। भोपाल में रातभर बारिश होती रही। आज सुबह भी बादल हैं और बूंदाबांदी हो रही है। भोपाल शहर में पिछले 24 घंटे में 1.22 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई है। मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत प्रदेश के 32 जिलों में आज भी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। ग्वालियर-चंबल के जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है।
24 जनवरी से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है। इस कारण प्रदेशभर के ज्यादातर इलाकों में कहीं हल्की, तो कहीं तेज बारिश हो रही है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रदेश में हल्की बारिश का दौर 28 जनवरी के बाद भी जारी रह सकता है।
इस माह का तीसरा सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 28 जनवरी को आ रहा है। इससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी होगी। 29 जनवरी को यह चरम पर रहेगी। 31 जनवरी से फिर मैदानी इलाकों में पारा घटेगा और सर्दी बढ़ेगी। दरअसल, उत्तर-पश्चिमी, पूर्वी और मध्य भारत में 4-5 दिन से बादल की आवाजाही और हवा की दिशा बदलने से तापमान बढ़ रहा था। 27 और 28 को तापमान में फिर गिरावट आएगी।
भोपाल में पहले भी होती रही है गणतंत्र दिवस पर बारिश
साल 2015 में भोपाल में 25 जनवरी, 26 जनवरी और 27 जनवरी को लगातार तीन दिन तक पानी गिरा था। 25 और 26 जनवरी को तो 2-2 मिलीमीटर, जबकि 27 जनवरी को हल्की रिमझिम हुई थी। 2017 में न्यूनतम तापमान सबसे अधिक रहे थे। 2022 में 25 जनवरी से लेकर 27 जनवरी तक रात का पारा 6 डिग्री सेल्सियस तक था। दिन का पारा भी 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा था।
आधे भोपाल की बिजली गुल, कॉल सेंटर में फोन तक नहीं उठे
भोपाल में बुधवार देर शाम से शुरू हुई बारिश के कारण आधे शहर की बिजली गुल हो गई। कई इलाकों में तो 5-5 घंटे तक बिजली गायब रही। लोग बिजली कंपनी के कॉल सेंटर पर फोन लगाते रहे, लेकिन कॉल ही रिसीव नहीं हुई। ऐसे में आधा शहर अंधेरे में डूबा रहा। सबसे ज्यादा समस्या डीआईजी बंगला क्षेत्र, पीजीबीटी कॉलेज रोड, ग्रीन पार्क कॉलोनी, फिरदौस नगर, इंद्रपुरी और भवानी धाम रोड स्थित कॉलोनियों में हुई। इसके अलावा अयोध्या बायपास की कॉलोनियां, सलैया, बावड़ियाकलां, एमपी नगर, 80 फीट रोड अशोका गार्डन, सुभाष नगर और निशातपुरा समेत कई इलाके 3 से 5 घंटे तक अंधेरे में रहे।