
लखनऊ में होने वाली इनवेस्टर्स समिट और जी-20 सम्मेलन के चलते नौ फरवरी से 16 फरवरी तक शहीद पथ और उससे आसपास के रूट पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
यातायात पुलिस के मुताबिक नौ फरवरी से 16 फरवरी तक लोग सुबह 07 बजे से दोपहर तीन बजे तक हजरतगंज से अहिमामऊ, गोल्फ से शहीदपथ , इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान रोड और शहीदपथ का प्रयोग विशेष परिस्थिति में ही करें ।
इस रूट के स्थान पर वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग कर यातायात पुलिस का सहयोग करें।
नो-इंट्री में भारी वाहनों पर पूरी तरह से रोक
यातायात पुलिस ने निर्देश जारी किया है कि इस दौरान लखनऊ शहर में नो-एंट्री में भारी एवं कामर्सियल वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।