
बिजली चोरी रोकने लिए विभाग द्वारा जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान विद्युत टीम के साथ मारपीट के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। इसे लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने जिला प्रशासन से चेकिंग अभियान के दौरान पीएसी उपलब्ध कराने की मांग की है।
शहर में 28 प्रतिशत व देहात में 60 प्रतिशत बिजली चोरी हो रही है। इस कारण विभाग को हर माह लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। निगम स्तर से कहा गया है कि बिजली चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जितनी बिजली दी जा रही है, उतना ही पैसा चाहिए। बिजली चोरी रोकने के लिए टीमें शहर से देहात तक चेकिंग अभियान चला रही हैं।
हाल में ही मुरसान के करील के अलावा विद्यानगर आदि इलाकों में टीमों के साथ हुई अभद्रता के बाद अधिकारी परेशान हैं। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता एमपी सिंह ने एडीएम से मिलकर चेकिंग के दौरान बिजली टीमों के साथ पीएसी उपलब्ध कराने की मांग की है।