
रोडवेज डिपो को चार अनुबंधित सीएनजी बसें मिल गई हैं। ट्रायल के बाद इन्हें ऋषिकेश दिल्ली मार्ग पर संचालित किया जाएगा। अभी ट्रायल के तौर पर इन बसों का संचालन देहरादून रूट पर किया जा रहा है।
करीब छह माह से डिपो को सीएनजी बसें मिलने की कवायद चल रही थी। डिपो प्रशासन की ओर से 15 सीएनजी बसें उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रोडवेज मुख्यालय को भेजा गया था। मंगलवार को डिपो को तीन बसें मिल गई। एक बस बुधवार को मिली। चार सीएनजी बसों के मिलने के बाद रोडवेज बसों की संख्या 79 हो गई है। डिपो में पहले रोडवेज की 60 बसें और 15 अनुबंधित बसों का संचालन हो रहा था।