
गोमतीनगर पुलिस ने डाक विभाग से लेकर बैंक तक में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। दस हजार के इनामी सरगना को गोमतीनगर पुलिस ने क्राइम ब्रांच की मदद से पकड़कर पूछताछ कर रही है। पुलिस उसकी जुलाई 2021 से तलाश कर रही थी।
फर्जी नियुक्ति पत्र तक जारी कर देता था गिरोह
गोमतीगनर इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र के मुताबिक कानपुर बर्रा निवासी अंकित पटेल को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।
वह साथी मिथलेश राजभर, महेश सिंह, बृजेन्द्र तिवारी उर्फ रितविक, विपिन कुमार और रितेश श्रीवास्तव के साथ मिलकर डाक विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था।
यही नहीं उसने पीड़ित युवाओं को फर्जी नियुक्ति पत्र से लेकर आई कार्ड तक उपलब्ध करा दिए थे। पुलिस टीम पीड़ित की तरफ से एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी।
यह लोग डाक विभाग के साथ आर्मी, एसएसबी, एफसीआई और कई सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे।
जीपीओ जाने पर हुई पीड़ित को जानकारी
संतकबीर नगर निवासी गुलशन के मुताबिक अंकित द्वारा दिए गए डाक विभाग के नियुक्ति पत्र के साथ लखनऊ स्थित जीपीओ पहुंचा। जहां जानकारी हुई कि विभाग ने ऐसी कोई भी नौकरी या नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया है।
अंकित पटेल ने साथियों के साथ मिलकर नौकरी के नाम पर 2.50 लाख रुपये भी ले लिए थे। नौकरी न लगने पर पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद गोमतीनगर थाने एफआईआर दर्ज कराई थी।