
रामनगर में प्रस्तावित जी 20 सम्मेलन के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बृहस्पतिवार को तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने राजस्व और पालिका टीम के साथ हाईवे स्थित दोराहा चौक का निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार ने चौक पर सड़क किनारे लगने वाले फड़ व्यवसायियों से सहयोग की अपील की। फड़ नहीं हटाने पर कार्रवाई की हिदायत दी। तहसीलदार ने बताया कि सड़क किनारे फड़ों को अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा।
इससे पहले एसडीएम आरसी तिवारी, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने पालिका सभागार में व्यापारियों की बैठक की। बैठक में व्यापारियों से मुख्य मार्ग सहित अन्य मार्गों पर नाला तक की परिधि में आने वाले अतिक्रमण को स्वयं हटाने के लिए कहा गया। इधर ऊर्जा निगम की ओर से मुख्य मार्ग स्थित बिजली पोलों पर रंगाई पुताई का कार्य किया जा रहा है।