
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 12 मार्च को बेंगलुरु-मैसुरु एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे। 118 किलोमीटर लंबे हाइवे को करीब 8480 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। इससे दोनों शहरों के बीच ट्रैवल टाइम घटकर आधा हो जाएगा। अभी बेंगलुरु से मैसुरु पहुंचने में 3 घंटे लगते हैं, लेकिन यह हाईवे शुरू होने के बाद दोनों शहरों के बीच की दूरी सिर्फ 75 मिनट में तय की जा सकेगी।
इसके अलावा पीएम मोदी कर्नाटक में होसापेट रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे। इस स्टेशन को हम्पी के स्मारकों की तर्ज पर डेवलप किया गया है। वे मैसूर-खुशालनगर फोर लेन हाईवे का शिलान्यास भी करेंगे। 92 किलोमीटर का यह हाईवे 4,130 करोड़ में तैयार किया जाएगा। इस परियोजना से बेंगलुरु के साथ खुशालनगर की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।