
केरल के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ने और लू चलने की आशंका के मद्देनजर राज्य सरकार ने शनिवार को स्थानीय निकायों और व्यस्त व्यावसायिक सड़कों पर प्याऊ स्थापित करने सहित कई योजनाओं का ऐलान किया।
थनीर पंडाल में रखा जाएगा ORS और छाछ
राज्यभर में स्थानीय बोलचाल में ‘थनीर पंडाल’ कहे जाने वाले इन प्याऊ में जरूरत के मुताबिक, ठंडा पानी, छाछ और ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन (ORS) रखा जाएगा।
थनीर पंडालों के लिए आवंटित होगा पैसा
उन्होंने कहा कि ‘थनीर पंडालों’ के बारे में जनता को जिलेवार अधिसूचना जारी करनी चाहिए। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के एक बयान में कहा गया कि इसके लिए ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं और निगमों को आपदा प्रतिक्रिया कोष से क्रमशः 2 लाख, 3 लाख और 5 लाख रुपये आवंटित किए जाएंगे।
बता दें कि आग लगने की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर अग्निशमन एवं बचावकर्मियों को हॉट स्पॉट क्षेत्रों, वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट, सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों इत्यादि का फायर ऑडिट करने का निर्देश दिया गया है। ऐसे में इसी से जुड़े हुए आवश्यक उपकरण और रसायन की खरीद के लिए 10 करोड़ रुपये मंजूर किए जाएंगे।