
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान गुरुवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर जनसभा को संबोधित करेंगे। ये जनसभा दिल्ली में पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने के बाद हुई कार्रवाई के चलते हो रही है।
दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता गोपाल राय के मुताबिक इस सभा में पार्टी के सभी विधायक, सांसद और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान मंच से मोदी हटाओ, देश बचाओ का नारा लगाया जाएगा।
देशभर में चलेगा मोदी हटाओ, देश बचाओ अभियान
दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली पुलिस की कार्रवाई से नहीं डरी है। उन्होंने ऐलान किया कि आप गुरुवार से देश भर में मोदी हटाओ, देश बचाओ अभियान शुरू करेगी। गोपाल राय ने आगे कहा कि वे इस नारे को अगले लोकसभा चुनावों तक लेकर जाएंगे।
बुधवार को शहीद दिवस भी है। इस दिन भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को फांसी दी गई थी। गोपाल राय ने कहा कि जनसभा में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को याद करेंगे।
पोस्टर मामले में 36 FIR और 6 गिरफ्तार
राजधानी में बुधवार को ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ के पोस्टर लगाए गए थे। इस मामले में पुलिस ने 36 FIR दर्ज कीं और 6 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें दो प्रिटिंग प्रेस मालिक भी शामिल हैं। पोस्टर ले जा रही एक वैन को भी जब्त किया गया।