
पूर्णागिरि मार्ग पर ठुलीगाड़ के पास दर्दनाक हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे में आठ यात्री घायल हो गए। मां पूर्णागिरि के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं को मेले के दौरान यात्रियों को ढोने के लिए अनुबंधित निजी बस ने कुचल दिया।
हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौके व एक की टनकपुर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। 10 घायलों को उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया। हालत गंभीर होने पर दो को हायर सेंटर रेफर किया। इसमें एक ने हल्द्वानी ले जाते समय दम तोड़ दिया। मृतकों में तीन महिलाएं, दो पुरुष हैं। मृतक व घायलों में कई लोग एक ही परिवार के हैं। सीएम पुष्कर धामी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है।
दर्शन कर वापसी में ठुलीगाड़ पहुंचा था जत्था
हादसा गुरुवार सुबह करीब छह बजे पूर्णागिरि मंदिर से 10 किमी दूरी पर ठुलीगाड़ में हुआ। उत्तर प्रदेश के बहराइच व बदायूं के श्रद्धालुओं का जत्था मां पूर्णागिरि के दर्शन कर वापसी में ठुलीगाड़ पहुंचा था। तभी श्रद्धालुओं को टनकपुर लाने की जल्दबाजी दिखाते निजी बस (यूए12-3751) ने ठुलीगाड़ पुलिस चौकी के पास सड़क किनारे खड़े 12 श्रद्धालुओं को कुचल दिया।
घटना से बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। पुलिस व अन्य श्रद्धालुओं की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा व निजी वाहनों से टनकपुर अस्पताल लाया गया। पुलिस के अनुसार बस में सिर्फ चालक व परिचालक थे। चालक पार्किंग स्थल से सवारी भरने के लिए बस लेकर ढलान की ओर आगे बढ़ा।
ब्रेक न लगने से सामने खड़े लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ते गई। टायर में शव फंसने से बस रुकी। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। मेलाधिकारी एसडीएम सुंदर सिंह व सीओ अविनाश वर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया। जिला प्रभारी मंत्री रेखा आर्या, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, आइजी डा. नीलेश आनंद भरणे, डीएम नरेंद्र भंडारी ने टनकपुर अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।