अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। प्रदेश के चांगलांग में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण फिलहाल किसी भी जान माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।
अरुणाचल के चांगलांग में दो दिन पहले गुरुवार को भी भूकंप के झटके लगे थे। भूकंप 10 किमी की गहराई पर दोपहर 2 बजे के करीब आया था। वहीं, भूकंप की तीव्रता 4.2 दर्ज की गई थी। इस भूकंप में भी किसी को कोई भी नुकसान नहीं हुआ था।