
कैपिटल हिंसा जांच से लेकर पॉर्न स्टार को भुगतान मामले में जांच झेल रहे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शनिवार को राष्ट्रपति चुनावी अभियान के तहत टेक्सास के वाको में रैली की। यहां उन्होंने कहा कि मैं और आप पिछले कई सालों से भ्रष्ट, सड़ी हुई और भयावह ताकतों का सामना कर रहे हैं अमेरिका को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। अमेरिका एक बार फिर स्वतंत्र राष्ट्र होगा!
2024 के राष्ट्रपति पद की दौड़ के लिए डोनाल्ड ट्रंप की वैको क्षेत्रीय हवाई अड्डे पर होने वाली रैली काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। हालांकि वर्तमान में, ट्रंप 2020 के चुनाव के उलटने के लिए पैसे के गुप्त भुगतान को लेकर जांच का सामना कर रहे हैं। साथ ही 6 जनवरी, 2021 को हुई कैपिटल हिंसा को लेकर भी जांच का सामना कर रहे हैं।
हाल के दिनों में ट्रंप ने अपने ऊपर चल रही जांच को लेकर आक्रामक टिप्पणियां भी की हैं। पिछले हफ्ते उन्होंने मैनहट्टन में गिरफ्तारी की भविष्यवाणी कर दी थी और अपने समर्थकों से विरोध करने का आग्रह किया था। इससे पहले, शुक्रवार को मैनहट्टन जिला अटॉर्नी एल्विन ब्रैग के खिलाफ उनके ट्रुथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रंप ने कहा कि आपराधिक आरोप संभावित मौत और विनाश का कारण बन सकते हैं और हमारे देश के लिए विनाशकारी हो सकते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप दावा करते रहे हैं कि उनके प्रतिद्वंदी उन्हें रोकने के लिए फर्जी मामलों का सहारा ले रहे हैं। पिछले चुनाव में वो मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन से हार गए थे, लेकिन इस बार की परिस्थितियां और भी बदली हुई हैं। टेक्सास के वाको शहर में होने वाली रैली में 15,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
अगले साल अमेरिका में है राष्ट्रपति चुनाव
बता दें कि अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे है। ट्रंप फिर से इस चुनाव में अपनी दावेदारी ठोक चुके हैं। उनके अलावा मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी चुनाव लड़ने का एलान किया है। इसके अलावा दो भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक भी इस लड़ाई में आगे हैं