West Bengal : केंद्र सरकार के खिलाफ आज धरने पर बैठेंगी ममता, टीएमसी सांसद भी करेंगे विरोध प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज केंद्र सरकार के खिलाफ धरने पर बैठेंगी। तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बुधवार दोपहर से 48 घंटे तक धरना प्रदर्शन करेंगी। सीएम ममता का आरोप है कि केंद्र सरकार बंगाल की योजनाओं के लिए पैसे नहीं दे रही है। केंद्र की ओर से 7,000 करोड़ रुपये की बकाया राशि बंगाल को नहीं दी गई है। वहीं, टीएमसी के सभी सांसद भी ‘लोकतंत्र, संघवाद और संसद बचाओ’ के मुद्दे को लेकर आज सुबह 10 बजे संसद भवन में अंबेडकर प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

इससे पहले सीएम ममता ने कहा था कि, इस साल भी बजट में मनरेगा और आवास योजना के लिए एक भी पैसा नहीं दिया गया है। इसके खिलाफ वह खुद मुख्यमंत्री के रूप में 29 मार्च और 30 मार्च को दिल्ली में अंबेडकर की मूर्ति के सामने धरना देंगी। इसके बाद वह फिर आगे की रणनीति की घोषणा करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *