
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आठ अप्रैल यानी शनिवार को अमृतसर आएंगे। नवजोत सिंह सिद्धू ने नई दिल्ली में प्रियंका और राहुल गांधी से गुरुवार को मुलाकात की थी। वहीं शुक्रवार को सिद्धू ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की। अब जेल से रिहा होने के बाद वह पहली बार अमृतसर आएंगे।
नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थक अमृतसर के गोल्डन गेट पर उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद सिद्धू सीधा होली सिटी स्थित अपने घर पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि रविवार को वह श्री दरबार साहिब, जलियांवाला बाग, श्री दुर्ग्याणा मंदिर और श्री रामतीर्थ में नतमस्तक होने जाएंगे।
अमृतसर नार्थ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व अमृतसर के पूर्व मेयर सुनील दत्ती ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू का अमृतसर आने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। पटियाला से अमृतसर आते समय वह जालंधर में दिवंगत सांसद संतोख चौधरी के परिवार से अफसोस प्रगट करने भी जाएंगे। अमृतसर में उनके समर्थकों ने स्वागत की तैयारियां कर ली हैं।