
कामकाज एवं प्रक्रिया विधेयक 2023 को संसद को लौटाने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी की आलोचना करते हुए उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की अगुआई वाली पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) का कार्यकर्ता बताया है .
इस विधेयक को स्वत: पीठ गठित करने सहित सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की शक्तियों में कटौती करने के लिए लाया गया था। संसद के दोनों सदनों से पारित होने के बाद कानून का रूप देने के लिए उसे राष्ट्रपति के पास स्वीकृति के लिए भेजा गया था।
”राष्ट्रपति ने स्वयं को PTI कार्यकर्ता किया प्रमाणित”
राष्ट्रपति द्वारा विधेयक को लौटाए जाने के कुछ घंटे बाद प्रधानमंत्री शरीफ ने ट्वीट किया कि राष्ट्रपति अल्वी द्वारा विधेयक लौटाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। राष्ट्रपति ने अपनी गतिविधि से स्वयं को पीटीआई का कार्यकर्ता प्रमाणित किया है। वह संविधान से ज्यादा इमरान खान के प्रति कृतज्ञ हैं।
बता दें कि पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में चुनावों को लेकर देश में गहराते राजनीतिक और संवैधानिक संकट के बीच पिछले महीने संसद के दोनों सदनों ने इस विधेयक को मंजूरी दे दी थी और सहमति के लिए राष्ट्रपति के पास भेज दिया था।