
वीकेंड पर रोडवेज बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ उमड़ी। बसों में सीट के लिए यात्रियों में मारामारा होती रही। वहीं, वीकेंड पर हाईवे पर जाम लगने के कारण दिल्ली से आने वाली कई बसें देरी से पहुंचीं। रोडवेज के यातायात अधीक्षक अनुराग पुरोहित ने बताया कि रविवार को हाईवे पर जाम लगने के कारण अधिकांश अपने वाहनों के बजाय रोडवेज से सफर कर रहे हैं।
हाईवे पर जाम लगने के कारण कानपुर, लखनऊ और मुरादाबाद रूट की बसें ऋषिकेश से ही फुल भरकर गईं। जिन क्षेत्रों की भीड़ आ रही थी उसी रूट पर बसों को भेजा गया। देहरादून और हरिद्वार रूट पर फेरे बढ़ाए गए। शाम सात बजे तक आईएसबीटी में यात्रियों की भीड़ थी।