
गरीबों को बांटने के लिए आया कई क्विंटल राशन जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण बर्बाद हो गया। डेढ़ साल तक इसकी सुध न लेने के कारण इसे घुन चट कर गए। यह राशन स्टेडियम के एक कक्ष में सड़ता रहा।
मंगलवार को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम के कराटे हॉल के चेंजिंग रूम में रखे कई क्विंटल राशन को बाहर निकाला गया। जिला पूर्ति अधिकारी की ओर से गठित जांच टीम जब चेंजिंग रूम का निरीक्षण करने पहुंची तो खराब पड़े राशन को देखकर दंग रह गई। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी काशीपुर आशुतोष भट्ट और आरएफसी के वरिष्ठ विपणन अधिकारी हेमंत जोशी ने खराब पड़े चना दाल के बोरे, चावल के कट्टे, आटे के पैकेट, नमक के पैकेटों की टीम के अन्य साथियों की मदद से गिनती शुरू की।