
पुलिस और माइनिंग की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से ले जाई जा रही रेत से भरी चार ट्रैक्टर ट्रॉली पर कार्रवाई करते हुए वाहन चालक को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही संयुक्त अमले ने अवैध शराब के अलावा फूड के सैम्पल लेकर भी मामले बनाए।
जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा 11 अप्रैल से 20 अप्रैल के मध्य शराब माफिया, मिलावट माफिया, रेत माफिया के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत बुधनी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए माना क्षेत्र वार्ड नंबर 14 से आरोपी सुरजीत ठाकुर पिता रामलाल ठाकुर के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी की बनी महुआ शराब को जब्त किया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
इसी अभियान के तहत बुधनी कस्बा अंतर्गत बुधनी पुलिस एवं खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए नमकीन फैक्ट्री एवं बुधनी स्थित एक रेस्टोरेंट के भी फूड सैंपल लिए, जिनकी रिपोर्ट आने पर प्रकरण में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। अभियान के तहत ही पुलिस एवं खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए ग्राम महुकला, बुधनी से अवैध रेत उत्खनन करते हुए चार ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं चालक को पकड़ा एवं ट्रैक्टर-ट्रॉली मय रेत को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 379 भादवि में अपराध पंजीबद्ध किया।