
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 10 मई को होने वाले हैं। सभी पार्टियां अपने प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं। चुनाव में एक महीने से भी कम का समय रह गया है। ऐसे में कांग्रेस ने भी कमर कस ली है। राहुल गांधी रविवार से दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर हैं। आज वह बीदर जिले के भलकी और हुमानाबाद में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
ये नेता रहेंगे मौजूद
इस दौरान एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कर्नाटक के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के रैली में भाग लेने की उम्मीद है। बता दें, पूर्व मंत्री और केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंड्रे और पूर्व मंत्री राजशेखर बी पाटिल क्रमश: भलकी और हुमानाबाद विधानसभा क्षेत्रों से मौजूदा विधायक और पार्टी के उम्मीदवार हैं।
मोदी सरनेम पर बवाल
गौरतलब है, कुछ दिनों पहले गांधी ने कोलार में ‘जय भारत’ रैली को संबोधित किया था, जहां से उन्होंने मोदी सरनेम पर टिप्पणी की थी, जिसके लिए उनकी संसद की सदस्यता भी छीन ली गई थी।
कांग्रेस नेता ने रविवार को यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया था। उन्होंने कहा कि हमने कर्नाटक की जनता से चार वादे किए हैं। पहला है कि हर घर के परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। दूसरा वादा है कि हर महीने हर महिला को 2000 रुपए दिए जाएंगे। तीसरा वादा है कि हर महीने हर परिवार को 10 किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा। चौथी योजना है कि हर महीने 2 साल के लिए कर्नाटक के हर ग्रेजुएट को 3000 रुपए और डिप्लोमा होल्डर को 1500 रुपए दिए जाएंगे।
पीएम मोदी पर लगाए थे आरोप
उन्होंने अदाणी मसले को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी अगर आप हजारों करोड़ रुपए अदाणी को दे सकते हैं तो हम गरीबों, महिलाओं, युवाओं को पैसा दे सकते हैं। आपने दिल भर के अदाणी की मदद की हम दिल भर के कर्नाटक के लोगों की मदद करेंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैंने संसद में पूछा कि अदाणी की शेल कंपनी में 20,000 करोड़ रुपये किस के हैं? उसके बाद भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि सरकार ने संसद नहीं चलने दी। आमतौर पर विपक्ष संसद को रोकती है लेकिन पहली बार सरकार के मंत्रियों ने संसद को रोका। यह (भाजपा) सोचती है कि मुझे संसद से हटाकर, धमाकर, डरा देंगे। मैं इनसे नहीं डरता। मैं फिर दोहराता हूं कि प्रधानमंत्री जी यह 20,000 करोड़ रुपये अदाणी की शेल कंपनी में किस के हैं? जब तक इसका जवाब नहीं मिलेगा मैं तब तक नहीं रुकुंगा।