
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 850 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही, राज्य में शनिवार को चार संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,167 हो गई है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश के विभिन्न हिस्सों में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।
इधर, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. तानाजी सावंत ने शनिवार को कहा कि सार्स-कोव-2 वायरस के मौजूदा एक्सबीबी.1.16 स्वरूप को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है और नागरिकों को संक्रमण के बढ़ते मामलों से घबराना नहीं चाहिए। लोगों से न घबराने की अपील करते हुए मंत्री ने कहा कि वर्तमान लहर 15 मई तक स्थानिक अवस्था में आ जाएगी, जिससे अगले महीने से मामलों में गिरावट दिखने लगेगी।
शुक्रवार को मिले थे 993 मामले
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 993 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 81,60,499 पर पहुंच गई थी। वहीं, संक्रमण से पांच और लोगों के दम तोड़ देने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,48,497 हो गई थी।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, एक्सबीबी.1.16 सार्स-कोव-2 वायरस के ओमीक्रॉन का सब वैरिएंट है, जिसके कारण राज्य में मामले बढ़ रहे हैं। अब तक इसके कुल 681 मामले सामने आए हैं, जबकि पांच लोगों की इससे मौत हुई है।