
एसओजी ने 14.81 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसओजी प्रभारी ललित बिष्ट टीम के साथ आईटीआई थाना क्षेत्र में गश्त पर थे। मुखबिर की सूचना पर एसओजी की टीम ने अलीगंज रोड पर पैगा बेरियर के पास संदिग्ध हालात में घूम रहे एक युवक को रोककर पूछताछ की।
तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 14.81 ग्राम स्मैक, एक मोबाइल व 650 रुपये बरामद किये। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम यशवीर पाल निवासी ग्बारखेड़ा थाना बिलारी जिला मुरादाबाद बताया। आईटीआई पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर कोर्ट में पेश किया है।