
केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। कपाटोद्घाटन के साक्षी बनने के लिए आठ हजार से ज्यादा श्रद्धालु धाम पहुंच चुके हैं। इसके अलावा देर शाम तक पैदल मार्ग से श्रद्धालुओं का केदारनाथ पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।
बदरी-केदार जाने वाले यात्रियों को श्रीनगर और टिहरी में रोका
केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए पुलिस की ओर से सोमवार को तीर्थयात्रियों को श्रीनगर और नई टिहरी में रोक दिया गया। श्रीनगर से आगे होटल बुकिंग करा चुके यात्रियों को मौसम को देखते हुए आगे भेजा जा रहा है। मौसम विभाग की ओर से भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी होने के बाद पुलिस यात्रियों को मुख्य पड़ावों पर रोकने लगी है। श्रीनगर में यात्रा वाहनों को एनआईटी के समीप रोककर अस्थायी पार्किंग में खड़ा करवाया जा रहा है।
इसके अलावा एनाउंसमेंट कर यात्रियों से मौसम सामान्य होने पर ही आगे जाने की अपील की जा रही है। सोमवार शाम तक पार्किंग में लगभग 50 वाहन खड़े करवा दिए गए। जिन यात्रियों की बुकिंग श्रीनगर से आगे थी उन्हें कुछ देर रोक कर जाने दिया गया।