दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से तीन मरीजों की मौत हो गई, जबकि 689 नए केस मिले 

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से तीन मरीजों की मौत हो गई, जबकि 689 नए केस मिले है। वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बीते एक सप्ताह में कोरोना से 35 लोगों की मौत बताते हुए चिंता व्यक्त की है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सोमवार को 1253 मरीजों को छुट्टी दी गई। रविवार को 2342 लोगों की कोरोना जांच हुई। 29.42 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए। दिल्ली में कोरोना से ठीक हुए मरीजों के साथ एक्टिव केस की संख्या घटकर 5011 रह गई हैं। इनमें से 3960 मरीज होम आइसोलेशन में और 362 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि दिल्ली में संक्रमण दर अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है। हर चार में से एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है। बिधूड़ी ने आगे कहा कि इस समय जिन राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज आ रहे हैं, उनमें दिल्ली दूसरे नंबर पर है। केरल, हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में तो कोरोना की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं।

वहां मास्क अनिवार्य किया है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केवल एडवाइजरी ही जारी की है कि लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर और अस्पतालों में मास्क पहनना चाहिए। बिधूड़ी ने पूछा है कि सरकार बताए कि उसने कितनी टीमें भीड़भाड़ वाली जगहों पर तैनात की हैं। जनता को जागरूक करने के लिए क्या कदम उठाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471