
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुए 1 साल से ऊपर हो चूका है। लेकिन दोनों देशों के बीच संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन बमबारी और मिसाइल हमले और भी घातक हो रहे हैं। इस दौरान दोनों देशों के करीब लाखों सैनिकों की मौत हो चुकी है।
इसी बीच यूक्रेन के अधिकारियों ने मंगलवार को जानकारी दी कि एक रूसी मिसाइल ने यूक्रेनी शहर में एक संग्रहालय की इमारत को टक्कर मार दी, जिससे उसके एक कर्मचारी की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए हैं।