
दिल्ली-एनसीआर में मौसम एक बार फिर सुहावना हो गया है। रविवार शाम को दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। लाजपत नगर में बारिश होने लगी है। वहीं, गाजियाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में बादल छाए गए हैं। धूलभरी आंधी भी चलने लगी है।
रविवार शाम को अचानक बादल छाने के बाद धूलभरी आंधी चलने लगी। दोपहर में तेज धूप रहने के बाद लोगों को शाम होते ही गर्मी से राहत मिल गई है। हालांकि शहरों में घूमते लोगों को धूलमिट्टी से परेशानी हो रही है।