
मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर भाजपा 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान के जरिये पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी। अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री की जनसभा से होगी, जिसके तहत पार्टी घर-घर संपर्क अभियान के साथ ही देश भर के एक लाख विशिष्ट परिवारों से भी संपर्क साधेगी।
अभियान के तहत 396 लोकसभा सीटों पर जनसभाओं का आयोजन किया जाएगा। श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि पर पीएम वीडियो कांफ्रेंस के जरिये 10 लाख बूथों से जुड़े कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इसके अतिरिक्त पीएम इस साल केे चुनावी राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ व तेलंगाना में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।
51 स्थानों पर जनसभाएं करेंगे पार्टी के वरिष्ठ नेता
राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता 51 स्थानों पर जनसभाएं करेंगे। अभियान से पहले 29 मई को पूरे देश में प्रेस कांफ्रेंस के अलावा 30 और 31 मई को अलग-अलग राज्यों में बुद्धिजीवियों से बातचीत की जाएगी। अलग-अलग कार्यक्रमों में राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, केंद्रीय मंत्री हिस्सा लेंगे।
पार्टी ने इस अभियान के तहत हर लोकसभा में 250 विशिष्ट परिवारों से संपर्क साधने, 20 से 30 जून तक घर-घर संपर्क अभियान चलाने, व्यापारी, बुद्धिजीवी सम्मेलन करने, विकास तीर्थ कार्यक्रम करने के अलावा सभी बूथों पर अनिवार्य रूप से सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को प्रचारित करने वाले कार्यक्रम करने का लक्ष्य तय किया है।