
पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान को उनके लाहौर स्थित आवास पर छिपे आतंकियों को 24 घंटे में सौंपने की समयसीमा बृहस्पतिवार को खत्म होने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को उनके घर की तलाशी का वारंट हासिल किया। पुलिस उनके आवास में घुस गई। लेकिन वहां से चाय-बिस्कुट खाकर पुलिस अधिकारी लौट आए। हालांकि आवास के आसपास अब भी सुरक्षा सख्त है।
बृहस्पतिवार को पीटीआई नेतृत्व से चर्चा के लिए एक टीम भेजने के बाद सरकार ने यह कदम उठाया। पुलिस अधीक्षक रैंक का एक अधिकारी इमरान के घर पर पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहा है। इस टीम में एक महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल है। डॉन अखबार के मुताबिक, तलाशी में आवास के प्रवेश व निकास दोनों प्वाइंट्स की जांच जारी है।
इसका मुख्य उद्देश्य यहां छिपे हुए आतंकियों को ढूंढना है। सरकार उन लोगों को आतंकी मान रही है, जिन्होंने 9 मई को इमरान की गिरफ्तारी के बाद जिन्ना हाउस में उपद्रव किया। ऐसे 30-40 आतंकियों के आवास में होने का अनुमान जताया गया था। इस बीच, लाहौर पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि खान के आवास से भागने की कोशिश कर रहे छह आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, देर रात तक अभियान को अंजाम दिया जाएगा।
इमरान को तीन मामलों में गिरफ्तारी पूर्व जमानत
पाकिस्तानी आतंकवाद रोधी कोर्ट (एटीसी) ने इमरान की गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा को लेकर उनके खिलाफ दर्ज तीन मामलों में उन्हें गिरफ्तारी पूर्व जमानत दे दी। इमरान अपने वाहन को लाहौर एटीसी परिसर में दाखिल होने की इजाजत मिलने के बाद अदालत में पेश हुए। लाहौर एटीसी ने आतंकवाद से जुड़े तीन मामलों में दो जून तक गिरफ्तारी से राहत देते हुए इमरान को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया।