
आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए विपक्ष को एकजुट करने की जद्दोजहद के बीच कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने पार्टी से अपने पीएम उम्मीदवार की घोषणा करने का आग्रह किया। उन्होंने राहुल गांधी को विपक्ष की ओर से पीएम पद का उम्मीदवार बनाने की मांग की।
मोदी उपनाम को लेकर टिप्पणी के चलते राहुल को मानहानि मामले में दो साल की सजा के बाद मार्च में लोकसभा सांसद के तौर पर अयोग्य घोषित किया है। लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक ने एक मीडिया समूह के सर्वे को ट्वीट किया। इसमें पीएम के लिए राहुल को 27% लोगों ने चुना है। सर्वे में पीएम मोदी को 43% वोट मिले हैं।
मोदी उपनाम मामले में राहुल गांधी ठहराए गए थे अयोग्य घोषित
राहुल गांधी की ओर से 2019 में मोदी उपनाम को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में 23 मार्च को सूरत की अदालत ने फैसला सुनाया था। कोर्ट ने उन्हें धारा 504 के तहत दो साल की सजा सुनाई थी। हालांकि, कोर्ट ने फैसले पर अमल के लिए कुछ दिन की मोहलत भी दी थी। इसके साथ ही उन्हें तुरंत जमानत भी दे दी थी। राहुल ने सूरत की कोर्ट में याचिकाएं भी दाखिल की थीं, जिनमें एक को कोर्ट ने खारिज कर दिया था और दूसरी पर तीन मई को सुनवाई होनी है।