
काशीपुर हाईवे में मैजिक वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। इससे एक युवक उछलकर डिवाइडर पार गिरा और डंपर की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए और उनका इलाज चल रहा है। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर लगने के बाद मृतक उछलकर सड़क के दूसरी ओर जा गिरा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बृहस्पतिवार शाम को रमपुरा निवासी आकाश कोली (23)अपने साथी शहर निवासी आदेश और संजीव के साथ बाइक पर गदरपुर की तरफ जा रहा था। पुलिस के मुताबिक, भगवानपुर के नजदीक नेशनल हाईवे पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे आकाश उछल कर सड़क के दूसरी ओर गिर गया और काशीपुर की तरफ से आ रहे डंपर की चपेट में आ कर उसकी मौके पर मौत हो गई।
उसके साथी मौके पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मैजिक और डंपर वाहन चालक मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर घायलों को उठाया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मामले की जानकारी कर घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया। हालांकि पुलिस को अभी तक वाहन के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है।