
अतीक-अशरफ हत्याकांड में चार्जशीट जेल में बंद शूटरों से एक बार फिर पूछताछ के बाद दायर की जाएगी। बैलिस्टिक, सीरोलॉजी समेत अन्य जांच रिपोर्ट मुकदमे की विवेचना कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने जुटा लिए हैं। अब प्रतापगढ़ जेल में बंद तीनों शूटरों से पूछताछ के लिए जल्द ही कोर्ट से अनुमति मांगी जाएगी।
विवेचना के क्रम में एसआईटी तीनों शूटरों लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को पांच दिन की कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है। 19 से 23 मई तक उनसे घटना के विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ की गई थी। इसके अलावा उनके कब्जे से बरामद मोबाइल, कैमरे व माइक आईडी के बाबत भी सवाल पूछे गए। उधर कॉल्विन अस्पताल में सीन रीक्रिएशन के साथ ही घटना के चश्मदीदों जिसमें पुलिसकर्मियों के अलावा मीडियाकर्मी व मेडिकल स्टाफ शामिल है, के बयान भी दर्ज किए गए।
चश्मदीदों के बयान का घटना के वीडियो फुटेज से मिलान भी किया गया। सूत्रों का कहना है कि चश्मदीदों के बयान व जुटाए गए अन्य साक्ष्यों के मिलने के बाद फिर तमाम सवाल खड़े हुए हैं, जिनका जवाब शूटरों से पूछताछ में ही मिल सकता है। ऐसे में एक बार फिर एसआईटी तीनों से पूछताछ की तैयारी में है। पूछताछ के बाद मामले में चार्जशीट तैयार की जाएगी।