
मध्य रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और महाराष्ट्र पुलिस ने बुधवार को बिहार-पुणे ट्रेन में अभियान चलाकर 59 बच्चों को मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाया।
इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ मानव तस्करी विरोधी कानूनों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने पांचों को अदालत में पेश किया। अधिकारियों ने बताया, इन बच्चों को महाराष्ट्र के जलगांव और नासिक जिलों में क्रमश: भुसावल और मनमाड में दानापुर-पुणे स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन से बचाया गया।
आरपीएफ के अधिकारी ने बताया, विश्वसनीय सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस और एक गैर सरकारी संस्था प्रयास के सदस्यों के साथ आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और भुसावल स्टेशन पर जांच की। इस दौरान ट्रेन में आठ से 15 साल की उम्र के कुल 29 बच्चों को बचाया गया। बाद में, मनमाड में ट्रेन से उसी आयु-वर्ग के 30 और बच्चों को बचाया गया।