
एक गांव में मस्जिद के इमाम पर कुकर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की है। मंगलवार को बच्चे के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण का बेटा मस्जिद के इमाम के पास पढ़ने के लिए जाता है।
आरोप है कि 15 मई को वह पढ़ने के लिए इमाम के पास गया था। इसी दौरान इमाम ने उसे कमरे में ले जाकर पकड़ लिया और उसके साथ कुकर्म का प्रयास किया। बच्चे के शोर मचाने पर आरोपित डर गया। जिसके बाद बच्चा वहां से भागकर अपने घर आ गया।
कई दिन तक पीड़ित डरा रहा। जब उसके स्वजन उसे इमाम के पास पढ़ाई के लिए भेजने लगे तो बच्चे ने इनकार कर दिया। काफी दबाव डालने के बाद उसने बताया कि मस्जिद में इमाम उसके साथ गलत काम करने का प्रयास कर रहा था। जिसके बाद पुलिस को तहरीर दी गई थी। इस मामले में गांव के कुछ लोग सुलह कराने में लगे थे।
सिविललाइंस कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अब्दुल सलाम निवासी बिझौली पर मुकदमा दर्ज किया है। वरिष्ठ उप निरीक्षक ने बताया कि पुलिस मंगलवार को पीड़ित बच्चे के कोर्ट में बयान दर्ज कराएगी।