
पिछले शुक्रवार को बालेश्वर में कोरोमंडल एक्सप्रेस व यशवंतपुर हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के संबंध में पुरुलिया जिलाधिकारी राजत नंदा ने बताया इस ट्रेन हादसे में पुरुलिया के 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका इलाज चल रहा है।
दक्षिण भारत में काम कर रहे थे
इनमें से अधिकांश लोग प्रवासी मजदूर के रूप में दक्षिण भारत के विभिन्न जगहों में काम कर रहे थे। जिला प्रशासन ने हादसे में जिले के मृत निवासियों का नाम घोषित किया है। जिसमें वांदोवान थाना क्षेत्र का घाघरा गांव निवासी दो भाई मोतीलाल शवर (43) व यतिलाल शवर (30), काशीपुर ब्लाक का चाकलता गांव निवासी कैलाश चंद्र महतो (63), सांतुड़ी थाना क्षेत्र का सुनुड़ी गांव निवासी वावन वाउड़ी (34), हुड़ा का केशरगढ़ निवासी संजय कुंभकार (40), हुड़ा थाना क्षेत्र का हाटतला निवासी सुमन पाल (10) का नाम शामिल है।