
पारंपरिक बालटाल और पहलगाम रूट से अमरनाथ यात्रा जारी है। सोमवार को दोनों रूटों से 17559 भक्तों ने पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन किए। अब तक 72273 श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं। गत साल पांचवें दिन तक 19000 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में बाबा के दर्शन किए थे।
यात्रा के आगे बढ़ने के साथ शिवभक्तों में उत्साह और जोश भी बढ़ता जा रहा है। इस बीच आधार शिविर भगवती नगर से बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच छठे जत्थे को रवाना किया गया। इसमें 244 वाहनों में 6107 श्रद्धालु शामिल हैं।
इनमें बालटाल से 1639 पुरुष, 514 महिलाएं, 12 बच्चे, 8 साधु और 5 साध्वी के साथ कुल 2178 भक्त और पहलगाम रूट से 3041 पुरुष, 689 महिलाएं, 19 बच्चे, 146 साधु और 34 साध्वी के साथ 3929 यात्री रवाना हुए हैं। जम्मू रेलवे स्टेशन के पास वैष्णवी धाम, पंचायत भवन और शालामार स्थित महाजन सभा में तत्काल पंजीकरण के लिए भक्तों की भीड़ बढ़ रही है।
रेलवे स्टेशन के पास सरस्वती धाम में तत्काल पंजीकरण को टोकन पाने के लिए तड़के ही श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। बारिश और उमस के बावजूद भक्तों में उत्साह बरकरार है। प्रवेशद्वार लखनपुर से लेकर कश्मीर तक शिवभक्तों का जोरदार स्वागत किया जा रहा है।