
सिस्टम की लापरवाही के चलते गरीबाें को वितरित होने की बजाए सड़कर बर्बाद हुए लाखों रुपयों के राशन की जांच पूरी हो गई। जांच रिपोर्ट तलब होने के बाद पूर्ति विभाग के कुछ कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है। 10 अप्रैल को पूर्ति विभाग की टीम ने मनोज सरकार स्टेडियम के कराटे हॉल के चेंजिंग रूम से भारी मात्रा में घुन लगा राशन मिला था।
डीएसओ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए थे। मामले की जांच के लिए गठित टीम जब जांच के लिए पहुंची तो बोरों में भरी चने की दाल का चूरमा बन गया था। दाल में लगी घुन धीरे-धीरे राशन को चट कर रही थी। चावल के कट्टे, आटे के पैकेट, नमक के पैकेट घुन की चपेट में आकर खराब हो गया थे।
वर्ष 2021 अक्तूबर में आई बाढ़ के आपदा पीडि़तों के लिए इस राशन का इंतजाम किया गया था लेकिन राशन का काफी हिस्सा डेढ़ साल से स्टेडियम में रखा रह गया और विभाग ने उसकी सुध नहीं ली। दो माह से चल रही जांच अब पूर्ण हो गई है लेकिन अभी जिला पूर्ति अधिकारी के पास जांच रिपोर्ट नहीं पहुंची है। जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि रिपोर्ट मंगाने के लिए रिमांइडर भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।