
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इमरान खान एक बार फिर पंजाब पुलिस की संयुक्त जांच टीम के समक्ष पेश हुए। उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज 10 आतंकी मामलों में अपना बयान दर्ज कराया।
अदालत से खान को मिली राहत
पीटीआई नेता असद उमर ने बताया कि इमरान खान शुक्रवार को डीआईजी कामरान आदिल की अध्यक्षता वाली जांच टीम के सामने पेश हुए थे। इस दौरान उन्होंने अपना बयान दर्ज करवाया और जांच टीम के सवालों के जवाब दिया। पूछताछ करीब 45 मिनट तक चली। इसके अलावा, न्यायमूर्ति अमजद रफीक ने शुक्रवार को खान की एक याचिका पर अंतरिम स्थगन आदेश पारित किया और 21 जुलाई तक सुनवाई स्थगित कर दी। बता दें, इमरान खान इससे पहले भी 11 जुलाई को दो जांच टीम के सामने पेश हुए थे। उस वक्त खान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यासिर अफरीदी और पुलिस अधीक्षक रुखसार मेहदी की अध्यक्षता वाली दो जांच टीमों के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए थे। इस दौरान उनसे 25 सवाल पूछे गए थे।