
ज्वालापुर क्षेत्र में पत्नी से विवाद के बाद पति ने ईंट से सिर कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद पति फरार हो गया। सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मुकदमा दर्ज कर कुछ ही घंटों में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त ईंट भी बरामद कर ली है।
पुलिस के अनुसार, सोमवार रात किसी बात को लेकर पेशे से कार चालक नीटू सैनी निवासी आर्यनगर स्थित राजीव नगर बस्ती का पत्नी गीता (37 वर्ष) से विवाद हुआ था। जिसके बाद नीटू ने ईंट से सिर कुचलकर पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया था। सुबह परिवार के लोग और बच्चे कमरे में पहुंचे तो गीता का शव खून से सना हुआ जमीन पर पड़ा था।
सूचना मिलते ही ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, रेल चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस ने मृतक महिला के देवर अंकित की तरफ से नीटू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच में सामने आया कि अक्सर दोनों के बीच विवाद होता था। गृहक्लेश के चलते ही सोमवार की रात नीटू ने गीता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति नीटू को गिरफ्तार कर लिया है।