
मिजोरम के नगोपा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने भूकंप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह 1 बजकर 8 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप तीव्रता 3.6 दर्ज की गई है।
बता दें कि मिजोरम के चम्फाई में इसी साल अप्रैल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 दर्ज की गई थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप सुबह 6 बजकर 16 मिनट पर आया था।