
पुलभट्टा पुलिस ने तराई से पहाड़ तक स्मैक की सप्लाई करने वाले तस्कर को 105 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा है। पूर्व में हुई तस्करी के मामलों में भी उसका नाम सामने आया था। पुलिस को काफी दिनों से तस्कर की तलाश थी।
बृहस्पतिवार को पुलिस कार्यालय में एसपी क्राइम चंद्रशेखर आर घोड़के ने बताया कि बुधवार रात गश्त के दौरान पुलभट्टा पुलिस को ग्राम सतुईया को जाने वाले रास्ते पर संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शेखुपुरा बहेड़ी जिला बरेली निवासी जावेद खान बताया। उसके कब्जे से 105 ग्राम स्मैक मिली। वह स्मैक सिरौलीकलां निवासी एक व्यक्ति को देने जा रहा था। इससे पहले भी वह कई बार ऊधमसिंह नगर और पहाड़ी जिलों में स्मैक की सप्लाई कर चुका है। 
पांच साल से कर रहा तस्करी
जावेद ने बताया कि वह वर्ष 2018 से स्मैक तस्करी कर रहा है। पूर्व में वह बहेड़ी बस अड्डे में मुंशी का काम करता था लेकिन उसने नौकरी छोड़ दी थी। कुछ दिन पहले एसटीएफ और बहेड़ी पुलिस ने उसके साथी ताहिर को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। 13 जून को पुलभट्टा पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्करों ने भी जावेद से स्मैक लाने की बात स्वीकारी थी।