
इंदिरा चौक पर रोडवेज बस की टक्कर से सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकला था। बताया जा रहा है कि बस यूपी रोडवेज के किसी डिपो की थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मूलरूप से मिलक रामपुर यूपी निवासी संदीप कुमार(32) मुख्य बाजार स्थित एक दुकान में सुरक्षाकर्मी के तौर पर तैनात था। वह परिवार के साथ खेड़ा बस्ती में किराए के मकान में रहता था। बताया जा रहा है कि रोज की तरह वह बृहस्पतिवार की देर रात डयूटी पर निकला था। इंदिरा चौक और नगर निगम के बीच सड़क पार कर रहा था कि अचानक अनियंत्रित रोडवेज की बस ने उसे टक्कर मार दी। राहगीरों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले की जानकारी परिजनों को दे दी है।