
कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जिलों में सक्रिय लंपी वायरस ने अब तराई में भी दस्तक दे दी है। ऊधम सिंह नगर के झनकट और रामेश्वरपुर की सात गायों में लंपी वायरस की सक्रियता मिली है। इसके बाद पशुपालन विभाग के अधिकारी सतर्क हो गए हैं।
पशुपालन विभाग के मुताबिक कुमाऊं मंडल में इस वर्ष अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर,नैनीताल और चंपावत जिलों में गोवंशीय पशुओं में लंपी वायरस की सक्रियता मिली थी। इस संक्रमण के चलते कई पशुओं की मौत भी हुई थी। अभी तक लंपी वायरस के मामले में ऊधम सिंह नगर जिले को काफी सुरक्षित माना जा रहा था लेकिन जिले में लंपी वायरस के सात सक्रिय केस देखने को मिले हैं।
वर्तमान में इस वायरस के सक्रिय केस सिर्फ पांच हैं। जिले में अब तक 70 हजार से भी अधिक पशुओं को लंपी वायरस का टीका लगा दिया गया है।