
देहरादून। राजधानी देहरादून के कांवली रोड पर बुधवार रात धार्मिक स्थल के निकट नशा करने को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में PAC (प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी) की तैनाती कर दी है।
शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि कुछ युवक धार्मिक स्थल के पास बैठकर नशा कर रहे थे, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई जो धीरे-धीरे हिंसक रूप ले बैठी। देखते ही देखते दोनों ओर से लोग इकट्ठा हो गए और पथराव शुरू हो गया। इस दौरान राहुल नाम का एक युवक घायल हुआ, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
सूचना मिलते ही कोतवाली से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसी तरह स्थिति को शांत कराया। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है, जिस पर क्रॉस मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाल ने बताया कि क्षेत्र की स्थिति अब सामान्य है, लेकिन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरुवार को भी पुलिस और PAC के जवानों को तैनात रखा गया है। पुलिस पथराव में शामिल लोगों की पहचान कर रही है।
मुख्य बिंदु:
- धार्मिक स्थल के पास नशे को लेकर दो गुटों में विवाद
- दोनों पक्षों में जमकर पथराव, एक युवक घायल
- मौके पर भारी पुलिस बल और PAC तैनात
- दोनों पक्षों पर क्रॉस मुकदमा दर्ज
- शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क
#Dehradun, #KaanwaliRoad, #NashaVivadh, #Pathrava, #ReligiousPlace, #PAC, #DehradunPolice, #LawAndOrder, #UttarakhandNews, #CrimeNews, #BreakingNews, #HaridwarRoad, #CityKotwali, #UttarakhandUpdate, #DehradunCrime, #PublicSafety, #PoliceAction