
मसूरी। वीकेंड पर हिल स्टेशन मसूरी घूमने पहुंचे सैलानियों की यात्रा मुसीबत में बदल गई। देहरादून-मसूरी मार्ग पर लगभग छह किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे सैकड़ों वाहन घंटों तक फंसे रहे।
बैली ब्रिज से लेकर कोल्हूखेत और गलोगी धार तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। कई पर्यटक अपने वाहनों में ही फंसे रहे, जबकि स्थानीय लोगों को भी आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
ट्रैफिक पुलिस ने जाम खोलने के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन बढ़ती भीड़ और संकरी सड़कों के कारण हालात देर शाम तक सामान्य नहीं हो पाए।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि वीकेंड पर बढ़ती पर्यटक संख्या को देखते हुए वैकल्पिक यातायात व्यवस्था की जाए ताकि ऐसी स्थिति दोबारा न बने।
MussoorieTrafficJam #WeekendRush #DehradunMussoorieRoad #TouristRush #MussoorieNews #TrafficUpdate #MussoorieWeekend #HillStationRush #DehradunNews #UttarakhandTourism #TravelAlert #MussoorieHillStation #MussoorieUpdates #TouristTrouble #WeekendTravel #MussoorieTraffic #MussoorieVibes #UttarakhandNews #DehradunTraffic #HillStationJams